दिल्ली में एक बार फिर एक युवती दरिंदगी का शिकार हो गई. बादली इलाके में एक युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया. उसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया. यही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. आरोपी एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बादली के सूरज पार्क में चलनेवाली एक फाइनांस और मनी ट्रांसफर की कंपनी में पीड़ित लड़की को कंप्यूटर की जॉब के लिए बुलाया गया था. वहां उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया गया. नशीला होने की वजह से लड़की बेहोश हो गई. इसके बाद कंपनी मालिक सदन यादव ने दो दोस्तों के साथ रेप किया.
पीड़ित की एक रिश्तेदार ने बताया कि वारदात के बाद होश में आने पर लड़की रोती हुई नीचे आई. तब वहां मौजूद प्रेस करने वाली महिला और आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने उसकी मदद की. पुलिस को सूचना दी गई. उसके घरवालों को भी बुलाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवती को रोहिणी के बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल लेकर गई. वहां उसका मेडिकल हुआ फिर मामला दर्ज किया गया. फिलहाल वारदात के तीनों आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है.