लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की छत पर गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां कुछ लोगों ने एक युवती को अगवा कर पहले गैंगरेप किया, फिर विरोध करने पर लड़की को दांत से काटकर और ब्लेड से चेहरे पर वार कर घायल कर दिया. बेहोशी की हालत में आरोपियों ने लड़की को पटना जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया.
युवती ने पटना पहुंच कर रेलवे पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया. इसमें गैंगरेप की पुष्टी होने के बाद चारबाग जीआरपी पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद लखनऊ रेलवे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अभी फरार बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, गैंगरेप का मुख्य आरोपी सोनू सोनकर बिहार के छपरा, दूसरा आरोपी मनोज भागलपुर, तीसरा आरोपी सद्दाम बाराबंकी और चौथा आरोपी पुतुल लखनऊ का रहने वाला है. यूपी के संतकबीरनगर की रहने वाली लड़की दो दिन पहले अपने घर से भागकर लखनऊ आई थी.
पीड़िता के मुताबिक, यहां उसकी मुलाकात आरती नाम की एक महिला से हुई. उसने उस युवती की मुलाकात सोनू और शानू नाम के लड़कों से करवाई. इस दौरान महिला ने युवती के ऊपर सोनू से शादी करने का दबाव बनाया. उसने जब मना किया तो सोनू ने साथियों के साथ स्टेशन की छत पर उसके साथ गैंगरेप कर डाला.
एसपी रेलवे विनय कुमार ने बताया कि एसपी जीआरपी पटना और इंस्पेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर हमने नामजद सात आरोपियों में से चार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. तीन की तलाश जारी है. पीड़िता को पटना से लखनऊ लाया जा रहा है.