यूपी के अलीगढ़ जिले में एक नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस सिलसिले में एक महिला सहिक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि एक कस्बे में रहने वाली 14 साल की एक दलित लड़की को उसके पड़ोस में रहने वाली महिला ने बहाना बनाकर अपने घर बुलाया. घर जाने के बाद उसने दरवाजा बंद कर लिया. वहां शैलेष सिंह और लोकेश नामक युवक पहले से ही मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि लड़की का आरोप है कि अनहोनी को भांपकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही. इसके बाद दोनों युवकों ने उससे गैंगरेप किया. लड़की की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. दोनों युवकों और महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इस वारदात की खबर सुनकर बड़ी संख्या में दलित समुदाय के लोगों ने अतरौली थाने पर विरोध प्रदर्शन किया. एटा से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह समेत कई राजनेताओं ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित लड़की और उसके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.