पंजाब के बटाला में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह और उसकी दादी अपने घर में सो रहे थे, तब अपने दो साथियों के साथ धरम सिंह नामक व्यक्ति उसे अगवा कर लिया.
पीड़िता के मुताबिक, धरम उसे लेकर एक दूसरी जगह गया. वहां उसने अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया. घटना 17 ओर 18 सितंबर की दरम्यानी रात की है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके साथी फरार हैं.
शादी का झांसा देकर किया रेप
वहीं, यूपी के बलिया में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. एसपी अनीस अंसारी ने बताया कि 20 वर्षीय युवती ने दीपक गुप्ता के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.