ग्रेटर नोएडा थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में देर रात हथियारबंद बदमाशों ने जमकर तांडव किया. यहां ईट-भट्ठे पर घर बनाकर रह रहे मजदूरों के यहां डकैती डाली. उसके बाद मजदूरों को बंधक बनाकर उनकी महिलाओं से गैंगरेप किया. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित महिलाओं का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस वे के पास रबूपुरा स्थित एक ईंट-भे पर मंगलवार रात आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया. यहां भट्ठों पर करीब आधा दर्जन मजदूर अपने परिवारों के साथ रहते हैं. रोज की तरह बीती रात सभी मजदूर अपने-अपने कोठे में सोए हुए थे. बदमाशों की संख्या 8 से 10 थी. उन्होंने खुद को पुलिस बताया और घर में घुस गए.
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों एक के बाद एक घरों में घुस कर लोगों को बंधक बनाया. लूटपाट करने के बाद कुछ महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया. जान बचाने के डर से महिलाएं शांत रहीं. पीड़ितों की तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. तीन महिलाओं को जिला अस्पताल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.