देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर महिला सुरक्षा के तामाम दावे धराशायी हो गए. यहां आनंद विहार इलाके में चलती कार में एक महिला डांसर के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है.
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात शुक्रवार रात की है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि आनंद विहार इलाके के क्रॉस रिवर माल के पास वो खाना लेने आई थी. रात करीब नौ बजे का वक्त था. तभी आई 20 कार में सवार युवकों ने उसे जबरदस्ती कार के भीतर खींच लिया.
लडकी का आरोप है कि कार दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती रही. चारों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया. फिर मधुविहार के कड़कड़ी मोड़ पर उसे फेंक के फरार हो गए. लेकिन उसकी चीख किसी ने नहीं सुनी. उसने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी.
पीड़ित को लाल बहादुर शात्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टी हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी मनोज कुमार और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. कार भी बरामद कर ली गई है, जबकि एक आरोपी फरार है.