राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में 23 वर्षीया एक युवती के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के खिलाफ देशभर में उठ रही आवाज के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया और कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.
शीला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'ऐसी घटनाएं फिर न हों, इसके लिए हम कड़े कदम उठाएंगे. सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.' उन्होंने कहा कि जिस बस में यह घटना हुई थी उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और इस मामले की सुनवाई एक त्वरित अदालत में होगी.
पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बस का चालक राम सिंह भी शामिल है. यह घटना रविवार की रात को उस वक्त हुई थी जब युवती अपने एक दोस्त के साथ फिल्म देखने के बाद मुनीरका से द्वारका लौटने के लिए एक निजी बस में बैठ गई. युवती से दुष्कर्म के बाद उसे चलती बस से फेंक दिया गया था. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और मौत से जूझ रही है.