राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस प्रशासन ने करीब 20 दिन बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आनंदपाल का अंतिम संस्कार कराया. आनंदपाल की मौत के बाद क्या अब गैंग की कमान नंबर दो कही जाने वाली लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ अनुराग को मिलेगी 'गैंग्स ऑफ शेखावटी' की कमान?
कौन है लेडी डॉन अनुराधा चौधरी
अनुराधा चौधरी (36) उर्फ अनुराग, राजस्थान की धरती पर पनप रहे जुर्म की दुनिया में ये नाम बेहद मशहूर है. कोई इसे गैंगस्टर तो कोई लेडी डॉन के रूप में जानता है. अनुराधा को किडनैपिंग एक्सपर्ट माना जाता है. अनुराधा मूल रूप से सीकर स्थित रानी सती रोड की रहने वाली है. अनुराधा ने अजमेर के सोफिया स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की.
एमबीए कर चुकी है लेडी डॉन
अनुराधा चौधरी जयपुर के एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखती है. एमबीए कर चुकी अनुराधा कई भाषाओं की जानकार है. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली अनुराधा अपनी प्रभावशाली शख्सियत के दम पर ही आनंदपाल के करीब आई थी. दरअसल अनुराधा ने शेयर बाजार में रकम निवेश करने के साथ अपने काम की शुरूआत की थी.
शेयर मार्केट में डूब गया पैसा
शेयर मार्केट में काफी पैसा डूबने के बाद उसके ऊपर काफी कर्ज चढ़ गया. पैसों की तंगी के बाद अनुराधा चौधरी गैंगस्टर आनंदपाल के गैंग में सक्रिय भूमिका में आ गई और देखते-देखते ही वह अपराध जगत की दुनिया में छा गई. अक्सर वेस्टर्न कपड़ों में दिखने वाली लंबी कद-काठी की ये लेडी डॉन भारी सुरक्षा के घेरे में रहती थी.
मुख्य गवाह के भाई का अपहरण
27 जून, 2006 को बहुचर्चित जीवणराम गोदारा हत्याकांड घटना के मुख्य गवाह प्रमोद चौधरी के भाई इंद्रचंद के अपहरण मामले में पुलिस को अनुराधा की सरगर्मी से तलाश थी. जून, 2016 में अनुराधा को जयपुर से गिरफ्तार किया गया था. अनुराधा के पकड़े जाने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है.
रंगदारी नहीं दी तो कर लिया अपहरण
दरअसल एक बार सीकर के एक व्यापारी ने अनुराधा को रंगदारी नहीं दी तो वह उसका अपहरण कर उसे अपने ठिकाने ला रही थी. पुलिस को इसकी भनक लगी और रास्ते में ही अनुराधा को पकड़ लिया गया. तब से वह जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद है. सीकर, नागौर, बीकानेर और अजमेर में उस पर दर्जनों अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं.
कोर्ट-कचहरी संभालती थी अनुराधा
पुलिस सूत्र बताते हैं कि आनंदपाल के गैंग में शामिल होने के बाद पढ़ाई-लिखाई में अच्छी होने की वजह से कोर्ट-कचहरी से लेकर अपराध की प्लानिंग का जिम्मा भी अनुराधा पर ही रहता था. आनंदपाल के जेल जाने के बाद गैंग की जिम्मेदारी अनुराधा पर आ गई थी. वह आनंदपाल से मिलने जेल में बेधड़क आती-जाती रहती थी.
क्या गैंग की जिम्मेदारी अब लेडी डॉन के कंधों पर?
अनुराधा के खिलाफ हत्या, ऑर्म्स एक्ट, अपहरण और अवैध शराब से जुड़े कई मामले चल रहे हैं. फिलहाल आनंदपाल की मौत के बाद गैंग की जिम्मेदारी अनुराधा पर आ गई है लेकिन जिस तरह से राजस्थान पुलिस नामी बदमाशों का खात्मा करने पर आमादा है, उससे जान पड़ता है कि अनुराधा के लिए इस गैंग को चलाना काफी चुनौती भरा रहेगा.