scorecardresearch
 

दिल्लीः बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली, फिर खुद को किया जख्मी

कांस्टेबल संदीप कार की डिग्गी चेक करने लगा. इसी बीच दिलशाद ने संदीप पर गोली चला दी. गोलीबारी होने के बाद कार में बैठे बदमाश वहां से भाग निकले. किसी तरह विजय और संदीप ने दिलशाद को पकड़ लिया. वहीं राहगीरों ने भी दिलशाद को पकड़ने में पुलिस की मदद की.

Advertisement
X
भागने के लिए दिलशाद ने पुलिस पर चलाई गोली
भागने के लिए दिलशाद ने पुलिस पर चलाई गोली

Advertisement

मेवाती गैंग का एक खूंखार बदमाश गुरुवार को दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्त में आए बदमाश ने पहले तो पुलिस से बचने के लिए कांस्टेबल पर गोली चलाई और फिर खुद को पीड़ित दिखाने के लिए अपना सिर पेड़ पर दे मारा. पुलिस बदमाश के बाकी फरार साथियों की तलाश में जुटी है.

गिरफ्त में आए मेवाती गैंग के बदमाश का नाम दिलशाद है. पुलिस के मुताबिक, कीर्तिनगर के रिहायशी इलाके में देर रात गश्त कर रहे कांस्टेबल विजय और संदीप को एक टैक्सी में कुछ संदिग्ध लोग घूमते दिखे. विजय ने टैक्सी को रुकवाया और ड्राइवर से कार के पेपर दिखाने को कहा.

कांस्टेबल संदीप कार की डिग्गी चेक करने लगा. इसी बीच दिलशाद ने संदीप पर गोली चला दी. गोलीबारी होने के बाद कार में बैठे बदमाश वहां से भाग निकले. किसी तरह विजय और संदीप ने दिलशाद को पकड़ लिया. वहीं राहगीरों ने भी दिलशाद को पकड़ने में पुलिस की मदद की.

Advertisement

खुद को घिरता देख दिलशाद ने कांस्टेबल विजय के हाथ पर जोर से काट लिया और अपना सिर पेड़ पर मारने लगा. पुलिस दिलशाद को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस के अनुसार, दिलशाद पर लूट, चोरी, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को दिलशाद के पास से तमंचा और चार कारतूस मिले हैं. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है.

Advertisement
Advertisement