scorecardresearch
 

पंजाब: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बिजनेसमैन पर चलवाई गोलियां, चंडीगढ़ पुलिस का दावा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त राजस्थान की एक जेल में बंद है. चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली के जीरकपुर से गुरसेवक नाम के एक जिम मालिक को गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने कथित तौर पर भाड़े के शूटरों का इंतजाम किया और शहर के एक शराब व्यापारी पर हमला करवाया.

Advertisement
X
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)

Advertisement

  • लगातार दो फायरिंग से चंडीगढ़ में सनसनी
  • बिजनेसमैन के ठिकानों पर चली गोलियां
  • गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया सामने
चंडीगढ़ पुलिस ने दावा किया है कि शहर में पिछले दो दिनों में शहर के हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन पर हुई फायरिंग का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है. चंडीगढ़ में रविवार और मंगलवार को दो बड़े व्यापारियों पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त राजस्थान की एक जेल में बंद है. चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली के जीरकपुर से गुरसेवक नाम के एक जिम मालिक को गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने कथित तौर पर भाड़े के शूटरों का इंतजाम किया और शहर के एक शराब व्यापारी पर हमला करवाया. पुलिस का दावा है कि इस काम के लिए इसे गैंगस्टर बिश्नोई से फरमान मिला था.

31 मई को चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में शहर के जाने-माने व्यवसायी अरविंद सिंगला के घर पर 17 राउंड गोलियां चलवाई थी.

Advertisement

पढ़ें- नारकोटिक्स ब्यूरो ने PPE किट पहन की कार्रवाई, 355 किलो अफीम बरामद, 11 गिरफ्तार

पुलिस को शक है कि इस हमले को साजिश के तहत अंजाम दिया गया था. परिवार वालों के मुताबिक गोलियां घर के खिड़कियों और एक एसयूवी कार के शीशे पर लगी.

मंगलवार को फिर फायरिंग

दो दिन बाद मंगलवार को दो अज्ञात हमलावरों ने सेक्टर-9 में एक शराब दुकान पर हमला किया और दो स्टाफ को घायल कर दिया. पुलिस का कहना है कि हथियारों से लैस दो बदमाश शराब की दुकान पर पहुंचे और स्टाफ पर फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान आस-पास खड़े लोग भागते नजर आए. मौके का फायदा उठाकर बदमाश घटनास्थल से भागने में सफल रहे.

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गुरसेवक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता था और पिछले डेढ़ सालों से वह उसके लिए शूटरों का इंतजाम करता था.

शराब व्यवसायियों से रंगदारी चाहता है लॉरेंस

सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने गुरसेवक को एक वाट्सऐप कॉल किया था और शूटरों का इंतजाम कर शराब व्यवसायियों को निशाना बनाने को कहा था, ताकि उनमें खौफ पैदा हो और वे उनसे रंगदारी वसूल सकें.

पढ़ें- सलमान को धमकाने वाले गैंग के शूटर ने जेल में मनाया जन्मदिन, तस्वीरें वायरल

Advertisement

साल 2016 में भी लॉरेंस बिश्नोई जबरन धन वसूली के एक मामले में शामिल था. तब उसने सेक्टर 26 के एक डिस्को मालिक से पैसे की मांग की थी.

रविवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने उस कार के मालिक को भी गिरफ्तार किया है जिसकी गाड़ी पर सवार होकर बदमाश फायरिंग करने आए थे. हालांकि मंगलवार की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement