'ओ डॉक्टर तेरी समझ में बात आती है क्या...50 लाख रुपये का इंतज़ाम करके जल्द से जल्द भेज दो...गोली यूं ही नहीं चलवाई थी मैंने. गुरुग्राम में डॉक्टरों से रंगदारी मांगने की यह भाषा है. यह धमकी गुरुग्राम में पुष्पांजलि अस्पताल के डॉक्टर एसपी यादव को दी गई थी. उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर देर शाम को अस्पताल में गोलियां चलाई गई थीं. उसके बाद से लगातार उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं.
अस्पताल पर गोलियां चलाते बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए, लेकिन इसके बावजूद पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इससे नाराज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े डॉक्टरों ने गुरुग्राम में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया.
आईएमए के सदस्य डॉक्टर अजय गुप्ता ने कहा कि डरा देने वाली स्थिति गुरुग्राम और हरियाणा के बाकी हिस्सों में बनती जा रही है. यह शर्मनाक है. प्रदर्शन में शामिल डॉक्टर सुरेश वशिष्ठ ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन न केवल काली दिवाली मनाएगा बल्कि सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाएंगे.
हरियाणा में मिठाई की दुकानों के मालिक पहले से ही गैंगस्टर और बदमाश के निशाने पर हैं. अब गुरुग्राम और रेवाड़ी में बदमाश पहले अस्पताल पर गोलियां चलवाने और उसके बाद डॉक्टरों को धमकी भरे मैसेज भेज कर परेशान कर रहे हैं. इससे प्रदेश की कानून व्यवस्था और खाकी वर्दी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.