scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल के कैदियों के बीच गैंगवार, दो की मौत

महज एक दिन बाद ही गैंगवार की दूसरी वारदात ने दिल्ली को दहला दिया. तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश नीरज बवानिया और नीटू दोबोडिया के गैंग के बीच उस समय मारपीट हो गई, जब उन्हें रोहिणी कोर्ट से वापस जेल ले जाया जा रहा था. घटना शाम करीब पांच बजे की है. इसमें घटनास्थल पर ही दो कैदियों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
गैंगवार की दूसरी वारदात ने दिल्ली को दहला दिया.
गैंगवार की दूसरी वारदात ने दिल्ली को दहला दिया.

महज एक दिन बाद ही गैंगवार की दूसरी वारदात ने दिल्ली को दहला दिया. तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश नीरज बवानिया और नीटू दोबोडिया के गैंग के बीच उस समय मारपीट हो गई, जब उन्हें रोहिणी कोर्ट से वापस जेल ले जाया जा रहा था. घटना शाम करीब पांच बजे की है. इसमें घटनास्थल पर ही दो कैदियों की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, गैंगवार के समय पुलिस वैन में कुल नौ कैदी थे. वैन में ही नीरज और नीटू के साथियों के बीच झगड़ा हो गया. ज्यादा कैदी होने की वजह से पुलिस उनपर काबू नहीं कर पाई. इसमें प्रदीप और पारस नाम के दो कैदियों को मौत हो गई. दोनों बुरी तरह लहूलुहान थे. दोनों की बुरी तरह से पैरों से कुचलकर ह्त्या की गई है.

डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि कैदियों के इस झगड़े में दौ की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारीयों के साथ भारी पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. वैन में नीरज गैंग के लोग ज्यादा थे. प्रदीप और विक्रम कुख्यात बदमाश थे. इन पर ह्त्या और वसूली सहित कई केस दर्ज थे. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement