महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के एक गिरोह ने वेंकटपुर में पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो लोगों को बेरहमी के साथ गला काट कर हत्या कर दी.
गढ़चिरौली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो लोगों के गले काट कर उनकी हत्या कर दी. मारे गए दोनों लोगों की शिनाख्त हो गई. इनमें एक 35 वर्षीय मुकेश शंकर अतराम और दूसरा 45 वर्षीय अनंतराव पोर्टेक था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुकेश शंकर और अनंतराव नक्सली आंदोलन के बारे में पुलिस को सूचना दे कर उनकी मदद करते थे. इस बात को नक्सलियों का पता चल गया था.
इनपुट- भाषा