scorecardresearch
 

नक्सलियों ने पुलिस के दो मुखबिरों के गले काटे

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के एक गिरोह ने वेंकटपुर में पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो लोगों को बेरहमी के साथ गला काट कर हत्या कर दी.

Advertisement
X
नक्सलियों ने दोनों गांव वालों के सिर धड़ से अलग कर दिए
नक्सलियों ने दोनों गांव वालों के सिर धड़ से अलग कर दिए

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के एक गिरोह ने वेंकटपुर में पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो लोगों को बेरहमी के साथ गला काट कर हत्या कर दी.

गढ़चिरौली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो लोगों के गले काट कर उनकी हत्या कर दी. मारे गए दोनों लोगों की शिनाख्त हो गई. इनमें एक 35 वर्षीय मुकेश शंकर अतराम और दूसरा 45 वर्षीय अनंतराव पोर्टेक था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुकेश शंकर और अनंतराव नक्सली आंदोलन के बारे में पुलिस को सूचना दे कर उनकी मदद करते थे. इस बात को नक्सलियों का पता चल गया था.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement