scorecardresearch
 

वायरल वीडियो पर गौतम बुद्ध नगर SSP की सफाई, कहा- फर्जी वीडियो से छवि खराब करने की साजिश

SSP ने कहा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर एक मॉर्फ्ड वीडियो जारी किया है जिसमें उनकी तस्वीर के साथ एक महिला की आपत्तिजनक आवाज आ रही है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने वायरल हो रहे वीडियो को न केवल फर्जी बताया है बल्कि साजिश का हिस्सा भी बताया है.

Advertisement
X
गौतम बुद्ध नगर के SSP वैभव कृष्ण
गौतम बुद्ध नगर के SSP वैभव कृष्ण

Advertisement

  • फर्जी है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो: SSP
  • छवि खराब करने के लिए की गई साजिश: वैभव कृष्ण

अपराधियों पर सख्ती की वजह से चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण इस बार आपत्तिजनक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में हैं. इसके बाद बुधवार को एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर अपनी ओर से सफाई दी है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर एक ‘मॉर्फ्ड वीडियो' जारी किया है जिसमें उनकी तस्वीर के साथ एक महिला की आपत्तिजनक आवाज आ रही है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने वायरल हो रहे वीडियो को न केवल फर्जी बताया है बल्कि साजिश का हिस्सा भी बताया है.

जिला गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण ने कहा, 'मैंने पिछले एक साल में संगठित अपराध और रंगदारी मांगने वाले रैकेट्स के खिलाफ काफी सख्त एक्शन लिए हैं. इसलिए अब वे लोग मेरा नाम खराब करने के लिए सोची समझी साजिश के तहत ऐसा कर रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने खुद भी उस वीडियो का निरीक्षण किया है. ऐसा मालूम होता है कि आपराधिक तत्वों ने मेरी छवि खराब करने के लिए जानबूझकर ऐसी साजिश रची है.' उन्होंने आगे कहा, 'पिछले साल मैंने कई अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए थे जो रंगदारी समेत अन्य अवैध कार्यों में लिप्त थे. ऐसा लगता है कि उन्ही में से कुछ बदमाशों ने मेरे खिलाफ साजिश रची है.'

उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर एक 'मॉर्फ्ड वीडियो' वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की की आवाज आ रही है जबकि उसमें फोटो मेरी लगाई गई है.'

बता दें कि जिला गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण ने अपना एक ‘फर्जी वीडियो' सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में थाना सेक्टर 20 में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि इस मामले में उन्होंने थाना सेक्टर 20 में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है.

नोएडा में मुठभेड़, साथी के साथ एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसएसपी ने कहा कि उन्होंने आईजी जोन से निवेदन किया है कि उक्त मामले की जांच जनपद गौतम बुद्ध नगर के अलावा किसी अन्य जनपद की पुलिस से कराई जाए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement