दिल्ली से सटे यूपी के जिला गौतमबुद्धनगर में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में स्कूल के एक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
घटना ग्रेटर नोएडा के डीपीएस स्कूल की है. जहां पढ़ने वाली लगभग 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल के कर्मचारी ने छेड़छाड़ की. इसके बाद जब मामला बच्ची के घरवालों तक पहुंचा तो उन्होंने स्कूल प्रशासन से शिकायत की.
लेकिन डीपीएस स्कूल का प्रबंधन मामले को रफा दफा करने की फिराक में लगा रहा. 2 दिन तक इस मामले को दबाता रहा. इसके बाद परेशान होकर मासूम बच्ची के परिजनों ने सूरजपुर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए फौरन स्कूल के आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. सबसे हैरानी की बात ये है कि स्कूल प्रशासन पुलिस को भी गुमराह करता रहा.
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान बच्ची से अश्लील हरकतें करता था. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद पीड़ित बच्ची का मेडिकल भी कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.