बिहार पुलिस ने जब गया के एक तबेले पर छापा मारा तो पुलिसवाले हैरान रह गए. सूबे में शराबबंदी होने के बावजूद वहां दूध की आड़ में शराब बेची जा रही थी. पुलिस ने तबेले से विदेशी शराब के डेढ़ सौ से ज्यादा कार्टून बरामद किए हैं.
मामला गया के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां बारिश नगर मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस को पता चला कि गाय भैंसों के तबेले में दूध के साथ-साथ विदेशी शराब बेची जा रही है. वहां दिन में दूध मिलता है और रात में शराब बेची जाती है.
पुलिस ने इस सूचना की पुष्टि की और फिर एसएसपी गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर तबेले में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को जानवरों के चारे में छिपा कर रखे गए विदेशी शराब के 150 कार्टून बरामद हुए. पुलिस ने सारी शराब जब्त कर ली.
पुलिस ने तबेले का संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि तबेला संचालक इससे पहले भी शराब बेचने के मामले में जेल की हवा खा चुका है.
डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि तबेले से बरामद की गई विदेशी शराब हरियाणा से लाई गई है. अब पुलिस इस बरामदगी के बाद अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है.