बुलंदशहर पुलिस ने वरीशा हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वरीशा की हत्या के आरोप में उसके पति और सास-ससुर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर वरीशा की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में फेंक दिया था. पुलिस ने वरीशा के सास ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सूटकेस में मिले अज्ञात महिला के शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 15 घंटे के अंदर लाश की शिनाख्त कर ली थी. युवती की पहचान अलीगढ़ की वरीशा के तौर पर हुई थी. युवती अलीगढ़ की रहने वाली थी और युवती की शादी कुछ समय पहले बुलंदशहर में हुई थी. 23 तारीख से युवती अपनी सुसराल से अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. बीते 25 जुलाई को युवती के परिवार वालों ने दहेज और हत्या का मुकदमा बुलंदशहर में ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया था.
नोएडा: एक ही कोरोना वार्ड में थे भर्ती, युवती का आरोप- डॉक्टर ने छेड़खानी की
बता दें कि गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में दशमेश कॉलोनी के पास एक सूटकेस में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. इसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया था. इसी क्रम में पुलिस ने सोशल मीडिया में भी वरीशा का फोटो और मैसेज वायरल किया गया. खुद एसएसपी ने आसपास के राज्यों और जिलों के करीब 15 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया था. इसके अलावा सोशल मीडिया के करीब 1500 व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक और ट्विटर पर यह जानकारी अपलोड की गई थी.
15 दिन से प्लानिंग, इंजेक्शन देकर किया बेहोश, पढ़ें गोरखपुर किडनैपिंग की Inside Story
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो देख दिल्ली में उत्तम नगर में रहने वाले मृतका के दूर के रिश्तेदार ने वरीशा के परिजनों से संपर्क किया. इसके साथ ही परिजनों ने फोटो और मैसेज देखकर शव की शिनाख्त की.
पुलिस ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच की तो पता चला कि लड़की के मायके वालों ने थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर में 25 तारीख को दहेज उत्पीड़न के मामले में तहरीर दी थी. युवती के भाई के अनुसार सूटकेस में मिली लाश उसकी छोटी बहन वरीशा की थी. 1 जून 2020 को वरीशा की शादी बुलंदशहर में की गई थी. दहेज को लेकर सुसराल वाले उसे परेशान कर रहे थे.