scorecardresearch
 

JNU में कांट्रेक्ट खत्म होने पर जर्मन प्रोफेसर ने दी खुदकुशी की धमकी

जेएनयू प्रशासन द्वारा टीचिंग कांट्रेक्ट खत्म किए जाने के बाद यहां जर्मन नेशनल प्रोफेसर ने वीसी को ईमेल भेजकर खुदकुशी करने की धमकी दी है. स्टीफन बेयर नामक यह प्रोफेसर यूनीवर्सिटी के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेस में कांट्रेक्ट पर प्राध्यापक के रूप में कार्यरत थे. धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रोफेसर का मेडिकल कराया है.

Advertisement
X
जर्मन नेशनल प्रोफेसर ने वीसी को भेजा ईमेल
जर्मन नेशनल प्रोफेसर ने वीसी को भेजा ईमेल

Advertisement

जेएनयू प्रशासन द्वारा टीचिंग कांट्रेक्ट खत्म किए जाने के बाद यहां जर्मन नेशनल प्रोफेसर ने वीसी को ईमेल भेजकर खुदकुशी करने की धमकी दी है. स्टीफन बेयर नामक यह प्रोफेसर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेस में कांट्रेक्ट पर प्राध्यापक के रूप में कार्यरत थे. धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रोफेसर का मेडिकल कराया है.

जानकारी के मुताबिक, जेएनयू के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेस में एक जर्मनी के स्टीफन बेयर पढ़ाते थे. किसी कारणवश यूनिवर्सिटी ने उनका कांट्रेक्ट खत्म कर दिया, तो वो डिप्रेशन में चले गए. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी के वीसी को ईमेल किया कि यदि उनका कांट्रैक्ट दोबारा नहीं किया गया, तो वे खुदकुशी कर लेंगे. इसके बाद प्राशसन हरकत में आया.

यूनिवर्सिटी ने के निर्देश पर चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर नवीन यादव ने वसंत कुंज नार्थ थाने को सूचित कर उचित एक्शन लेने को कहा. इसके बाद पुलिस स्टीफन बेयर को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले गई, जहां से ट्रीटमेंट के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. एक छात्र प्रफेसर के साथ उनके आवास पर मौजूद रहा. एक सिपाही उनकी लगातार निगरानी कर रहा है.

Advertisement

पुलिस को इस घटना का पता शनिवार की रात को चला था. साउथ जिले के एडिशनल डीसीपी चिन्मय बिस्वल ने बताया कि प्रोफेसर की काउंसिलिंग कराई गई. उन्हें 24 घंटे तक ऑब्जरवेशन में रखा गया है, जिससे कि वो कोई गलत कदम ना उठा सके. बेयर ने बताया कि वो अचानक टर्मिनेट होने से डिप्रेशन में आ गए थे. इसकी भी जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement