scorecardresearch
 

गाजियाबाद: सफाईकर्मियों की मौत मामले में जल निगम के चार अधिकारी निलंबित

गाजियाबाद में गुरुवार को सीवर की सफाई कर रहे पांच सफाईकर्मियों की मौत हो गई. अब इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जल निगम के 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

गाजियाबाद में गुरुवार को सीवर की सफाई कर रहे पांच सफाईकर्मियों की मौत हो गई. अब इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जल निगम के 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. प्रथमदृष्टया लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों को निलंबित किया गया है. कृष्ण मोहन यादव (जीएम), रविंद्र सिंह (एक्सईएन), प्रवीण कुमार (एई) और अजमत अली (जेई) को निलंबित किया गया है.

गाजियाबाद में गुरुवार को सीवर की सफाई कर रहे पांच सफाईकर्मियों की मौत हो गई थी. सिहानी गेट थाना क्षेत्र के कृष्णा कुंज इलाके में सीवर में 5 कर्मचारी उतरे थे. सीवर में दम घुटने के कारण 3 की मौत हो गई, जबकि बाकी 2 कर्मचारियों की अस्पताल में मौत होने की खबर है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

आंकड़े बताते हैं कि हर पांच दिन में एक मजदूर की जान सीवर सफाई के दौरान चली जाती है. कई बार ऐसा हुआ है कि एक मजदूर पहले जहरीली गैस की चपेट में आता है, फिर उसे बचाने में दूसरों की भी जान चली जाती है.

Advertisement

suspension_082219104920.jpg4 अधिकारी निलंबित

देश के कई राज्यों में सीवर की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दिल्ली के लाजपत नगर, घिटोरनी, आनंद विहार, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल, मुंडका, जहांगीरपुरी, बुराड़ी के नजदीक झड़ोदा गांव, राजोरी गार्डन और रोहिणी के प्रेम नगर क्षेत्र में 2017 से 2019 के बीच 18 मौतें हुईं. वहीं हरियाणा में 2017 के 2019 के बीच गुरुग्राम, पलवल, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, सनबीम ऑटो प्रा.लि. में आठ सफाईकर्मियों की मौत हुई.

(तनसीम हैदर और रामकिंकर सिंह के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement