scorecardresearch
 

समलैंगिक संबंधों की वजह से हुआ आप कार्यकर्ता का मर्डर, कार में मिली थी लाश

गाजियाबाद में बीती 5 अक्टूबर को आप कार्यकर्ता नवीन दास की लाश ब्रिजा गाड़ी में बरामद हुई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नवीन के दोस्त समर, तैयब और तालिब ने ही नवीन को हलवे में जहर मिलाकर खिला दिया था.

Advertisement
X
पुलिस ने साजिश रचने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- अरविंद)
पुलिस ने साजिश रचने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- अरविंद)

Advertisement

यूपी के गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की मौत से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. दरअसल, आप वर्कर की हत्या समलैंगिक संबंधों की वजह से जहर देकर की गई थी. इस काम को मृतक के तीन दोस्तों ने अंजाम दिया था.

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में बीती 5 अक्टूबर को आप कार्यकर्ता नवीन दास की लाश ब्रिजा गाड़ी में बरामद हुई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नवीन के दोस्त समर, तैयब और तालिब ने ही नवीन को हलवे में जहर मिलाकर खिला दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद उसकी गाड़ी को साहिबाबाद में ले जाकर आग लगा दी थी.

पुलिस के मुताबिक इससे पहले तीनों आरोपियों ने नवीन के अकाउंट से 5 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर किए थे. यही नहीं नवीन के पास मौजूद लाखों रुपये की नगदी भी लूट ली गई थी. बताया जा रहा है कि नवीन दास और उसके दोस्त तैयब के बीच समलैंगिक संबंध थे. दोनों के बीच यह रिश्ता काफी समय से चला आ रहा था.

Advertisement

ये दोनों कनॉट प्लेस के नामी होटलों में गे पार्टी भी ऑर्गेनाइज करते थे. इन पार्टीज में दूसरे समलैंगिक लोगों को आकर्षित किया जाता था. पुलिस के अनुसार इस मामले का मुख्य आरोपी तैयब है. जबकि उसका भाई तालिब उसका साथी है. तीसरा आरोपी भी समलैंगिक है.

बताया जा रहा है कि नवीन के मोबाइल में इनके समलैंगिक रिश्तों के कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मौजूद थे. उसी से ब्लैकमेलिंग का खेल चल रहा था. तैयब चाहता था कि नवीन उसके साथ शादी करके बतौर कपल रहना शुरू कर दे. लेकिन नवीन को यह बात मंजूर नहीं थी.

नवीन का इवेंट मैनेजमेंट का काम था और तैयब को लगता था कि नवीन के पास काफी पैसा है. लिहाजा 4 अक्टूबर की रात को यह पूरा प्लान बनाया गया था. उसे अमलीजामा पहना दिया गया. तीनों ने नवीन को लोनी इलाके में बुलाया था, जहां पर उसे हलवा खाने को दिया गया था. जिसमें जहर मिला था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement