scorecardresearch
 

गाजियाबाद: बीजेपी नेता बीएस तोमर की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

बीजेपी नेता के सिर में गोली लगी. गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. मृतक बीजेपी नेता बीएस तोमर गाजियाबाद के डासना के बीजेपी के मंडल अध्यक्ष थे.

Advertisement
X
बीजेपी नेता की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
बीजेपी नेता की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

Advertisement

गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता बीएस तोमर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि फरार दो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया है. पुलिस के मुताबिक कुल 4 बदमाश थे जिनमें से शाहरुख और तहसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सलमान और अमन फरार है.

सूत्रों के मुताबिक एक युवक और युवती कुछ दिन पहले अपने घर से भाग गए थे, जिसमें से एक पक्ष की पैरवी डॉक्टर बीएस तोमर कर रहे थे.

आशंका है कि हत्या के पीछे यही वजह रही हो और इसमें दूसरे पक्ष का हाथ हो. हालांकि, मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी को बरामद कर लिया गया है. बता दें कि बीजेपी नेता डॉक्टर बी एस तोमर की शनिवार रात करीब 9 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद उनकी बॉडी को पिलखुआ उनके गांव भेजवा दिया गया है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दरअसल, गाजियाबाद के डासना में उनका क्लिनिक है. शनिवार रात वो जैसे ही अपने क्लिनिक से पान खाने के लिए निकले, करीब 4 से 5 बदमाशों ने उनपर दनादन फायरिंग शुरू कर दी.

इस फायरिंग में बीजेपी नेता के सिर में गोली लगी. गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. मृतक बीजेपी नेता बीएस तोमर गाजियाबाद के डासना के बीजेपी के मंडल अध्यक्ष थे.

इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. इस वारदात के बाद पुलिस जांच में जुट गई और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी को खोज निकाला. इधर, आईजी आलोक सिंह गाजियाबाद पहुंचे और इस मामले में इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement
Advertisement