scorecardresearch
 

गाजियाबाद में बेखौफ बदमाश, बिल्डर की गोली मारकर हत्या

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते कुछ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले भी हाल ही में गाजियाबाद में इस तरह के मामले सामने आए हैं. पुलिस अब जांच की बात कह रही है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते कुछ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले भी हाल ही में गाजियाबाद में इस तरह के मामले सामने आए हैं. पुलिस अब जांच की बात कह रही है.

मामला साहिबाबाद इलाके का है. वहां एसपी सिंह नामक बिल्डर का ऑफिस है. वहीं गुरुवार को कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. उनकी गाड़ी पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस दौरान बिल्डर को कई गोलियां लगी. फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

इससे पहले इसी बिल्डर के एकता अपार्टमेंट में घुसकर बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी थी. जिसका CCTV भी सामने आया था. बिल्डर की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. उनकी गाड़ी और ऑफिस पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर जा पहुंची लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.

Advertisement

शुरुआती जांच में किसी मकान को खाली कराने का मामला सामने आ रहा है. लेकिन पुलिस अभी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हैरानी की बात ये है कि अपने बचाव में बिल्डर एसपी सिंह ने भी गोली चलाई. मगर बदमाश भागने में कामयाब रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए और उन्होंने हमला किया.

एसपी सिटी आकाश तोमर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने वहां से कारतूस के नमूने भी लिए. इस दौरान यशोदा हॉस्पिटल में बिल्डरों ने जमकर हंगामा किया.

बतात चलें कि हाल ही में गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में बदमाशों ने बीजेपी के स्थानीय नेता गजेंद्र भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी साल बीजेपी के एक अन्य नेता इखलाख कुरैशी की हत्या की गई थी. इससे पहले भी बीते साल बीजेपी के 3 अन्य नेता जमीला बी, सचिन शिल्के और अशोक जायसवाल की गोली मारकर हत्या की गई थी.

Advertisement
Advertisement