scorecardresearch
 

गाजियाबाद: जूस पीने निकले युवक के साथ झपटमारी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पीड़ित युवक के साथ एक छोटा बच्चा भी बाइक पर आगे बैठा था. वारदात जिस जगह पर हुई, वह इलाका कोतवाली थाना क्षेत्र के रमते राम रोड का है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद वारदात की तस्वीर (फोटो-हिमांशु मिश्रा)
सीसीटीवी में कैद वारदात की तस्वीर (फोटो-हिमांशु मिश्रा)

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस भले ही ऑपरेशन क्लीन चला रही हो और आए दिन एनकाउंटर के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर रही हो लेकिन शहर में अपराध कम होता नजर नहीं आ रहा है. 3 अगस्त की रात 11 बजकर 9 मिनट की एक वारदात का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें बदमाश जूस पीने के लिए रुके एक शख्स की चेन झपट कर फरार हो जाते हैं. पीड़ित युवक के साथ एक छोटा बच्चा भी बाइक पर आगे बैठा था. वारदात जिस जगह पर हुई, वह इलाका कोतवाली थाना क्षेत्र के रमते राम रोड का है.

रमते राम रोड पर हर वक्त लोगों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में सरेआम इस झपटमारी से शहर की कानून व्यवस्था की असली तस्वीर सामने आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित युवक रमते राम रोड पर जूस की दुकान पर अपनी बाइक रोक कर जूस पीने के लिए उतरा. उसी वक्त बगल में एक बाइक आकर रुकी. बाइक पर पीछे बैठा शख्स नीचे उतरा, जबकी दूसरा बाइक स्टार्ट कर खड़ा था.

Advertisement

अचानक बाइक से उतरे बदमाश ने पीड़ित की चेन झपटी और बाइक पर बैठ कर मौके से फरार हो गया. उसके साथ उसका एक सहयोगी भी थो बाइक चला रहा था. सरेआम हुई इस वारदात के बाद जिले के एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया और आरोपियों का जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.

Advertisement
Advertisement