scorecardresearch
 

गाजियाबाद: इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए कपल ने रचा चोरी का नाटक

यह दिखाने के लिए कि घर में चोरी हुई है उन्होंने बकायदा सीसीटीवी में भी यह दिखाने की कोशिश की कि चोर बुटीक में आते हैं और चोरी करके चले जाते हैं.

Advertisement
X
पति-पत्नी ने रच डाला 50 लाख की चोरी का झूठा नाटक
पति-पत्नी ने रच डाला 50 लाख की चोरी का झूठा नाटक

Advertisement

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीमा राशि के लिए बीमा कंपनी और पुलिस की आंख धूल झोंकने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, एक दंपति ने बीमा राशि हासिल करने के लिए 50 लाख रुपये की चोरी का नाटक रच डाला. पुलिस ने हालांकि उनके षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला गाजियाबाद के नेहरू नगर-3 का है. यहां नासिरपुर पुलिस चौकी से मह कुछ दुरी पर यह शातिर दंपति एक बुटीक चलाता है. दंपति ने कुछ दिन पहले बुटीक में 50 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. पति प्रेम वीर मलिक और पत्नी अर्चना ने मिलकर इस पूरे नाटक को इस तरह से अंजाम दिया गया जिससे पुलिस को शक तक नहीं हुआ.

यह दिखाने के लिए कि घर में चोरी हुई है उन्होंने बकायदा सीसीटीवी में भी यह दिखाने की कोशिश की कि चोर बुटीक में आते हैं और चोरी करके चले जाते हैं. पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो उसमें भी उन्हें मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी का माल ले जाते हुए कुछ लोग दिखाई दिए.

Advertisement

पुलिस को ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि मुंह पर कपड़ा बांधे व्यक्ति चोर हैं जो चोरी कर सामान ले गए, लेकिन पुलिस को दंपति पर शक हो ही गया. पुलिस के मुताबिक, बुटीक में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन वास्तविकता यह थी कि बुटीक में चोरी नहीं हुई ही नहीं थी.

दरअसल बुटीक की संचालिका और उसके पति ने झूठा केस दर्ज कराकर पुलिस को बरगलाने की कोशिश की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बुटीक का सामान भी बरामद कर लिया है. सिहानी गेट पुलिस ने बताया कि नासिरपुर चौकी के पास अर्चना मलिक का बुटिक है, जिसमें सोमवार को चोरी होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

केस की जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ तो उसने तो पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. पुलिस ने बताया कि बुटीक से केवल 4 से 5 लाख रुपये का ही माल चोरी हुआ था, जिसे 50 लाख रुपये का बताया गया था. दोनों ने यह नाटक इसलिए किया था क्योंकि उन्होंने 45 लाख रुपये का बीमा करवाया हुआ था.

Advertisement
Advertisement