तकनीक के सहारे शातिर ठग लोगों को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. परेशानी ये है कि पुलिस भी ऐसे मामलों में लाचार नजर आती है. ताजा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. दरअसल, शातिर ठगों ने पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने के लैंडलाइन नंबर को हैक किया और फिर एक कारोबारी को कॉल करके अपने झांसे में फंसा लिया. इस दौरान ठगों ने कारोबारी के साथ करीब 3 लाख रुपये की ठगी कर डाली.
हुआ यूं कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी में केमिकल कारोबारी अमित अग्रवाल परिवार के साथ रहते हैं. उनकी फेक्ट्री आनंद विहार इलाके में है. बीती 19 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे किसी अनजान शख्स ने उन्हें 011-23747100 नंबर से कॉल किया. यह लैंडलाइन नंबर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने का है.
फोन करने वाले ने खुद को वहां का एक पुलिसकर्मी बताते हुए अमित अग्रवाल से कहा "आपके के मोबाइल से लोगों को कभी रंगदारी के लिए फोन किए जा जा रहे हैं तो कभी अश्लील बातें की जा रही हैं. कई लोगों ने परेशान होकर थाने में आपके मोबाइल नंबर की शिकायत की है."
ये सुनकर अमित हैरान रह गए. उन्होंने फोन करने वाले से कहा कि उनके नंबर से किसी को ऐसी कॉल नहीं की गई है. और न ही किसी से ऐसी बातें की गई हैं. इस संबंध में मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से सीडीआर निकलवाकर देखी जा सकती है. इसके बाद फोन कट गया.
अगले दिन यानी 20 सितंबर की सुबह अमित के पास एयरटेल कंपनी से एक कॉल आई. फोन करने वाले ने बताया कि कई पुलिस थानों में उनके नंबर को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई हैं. अमित ने फोन करने वाले से कहा कि उनके नंबर से ऐसी कोई कॉल नहीं की गई है. इस पर फोन करने वाले ने अमित अग्रवाल को बताया कि उनके नंबर की जांच की गई है. ऐसा लग रहा है कि किसी ने उनके मोबाइल नंबर का क्लोन बना लिया है.
ये सब सुनकर अमित को यकीन नहीं हो रहा था कि उनके साथ ये सब कैसे हो सकता है. बात यहीं खत्म नहीं हुई अगले दिन फिर से उनके पास ईस्ट दिल्ली के एक थाने से ऐसा ही फोन आया और ठीक अगले दिन वैस ही कंपनी की तरफ से भी कॉल आई. अब अमित को इस बात यकीन हो चला था कि किसी ने उनके नंबर का क्लोन बना लिया है.
इसके बाद फिर से अमित को कंपनी की तरफ से एक कॉल आई. इस बार कस्टमर केयर ऑफिसर ने उन्हें अपने झांसे में फंसा लिया. अमित को ईमेल पर एक लिंक भेजा गया और कहा गया कि वो इस लिंक से डॉट सिक्यॉर नाम का एक एप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें. अमित ने उनके कहने पर ऐसा ही किया.
वो फोन में डाउनलोड करने के बाद अमित के फोन के सभी मैसेज उस एप में खुलने लगे. सबसे बड़ी बात ये कि 24 घंटे तक न तो उनके मोबाइल पर कोई कॉल आई और न ही गई. 20 सितंबर की ही रात करीब 1 बजे उनके खाते से 5 हजार रुपये के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का ओटीपी आया लेकिन वो उस एसएमएस को नहीं देख पाए.
उसी रात शातिर ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से करीब तीन लाख रुपये का ट्रांजैक्शन कर डाला. इस बात का पता अमित अग्रवाल को फोन से नहीं बल्कि अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक से आई ईमेल से चला. तभी उन्हें जानकारी हुई कि किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन की है.
ठगी की इस घटना के बाद पीड़ित अमित अग्रवाल ने नंबर के आधार पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने को इस संबंध में जानकारी दी. लेकिन वहां के स्टाफ ने किसी को भी इस तरह की कोई कॉल करने या शिकायत मिलने की बात से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद अमित ने थाने के स्टाफ से लैंडलाइन नंबर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उसे दिखाने की गुजारिश की लेकिन थाने के पुलिसकर्मियों ने इसके लिए भी मना कर दिया.
पीड़ित अमित अग्रवाल इसके बाद अपने बैंक जा पहुंचे. उन्होंने बैंक को घटना की सारी जानकारी दी और पूछा कि उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी कैसे लीक हो गई. कैसे उनके साथ इतनी बड़ी ठगी हुई. अमित का आरोप है कि बैंक का कोई कर्मचारी इस घटना में शामिल है. इसी वजह से शिकायत के चार दिन बीत जाने पर भी बैंक उन्हें सिर्फ इतना ही कह रहा है कि आईटी टीम इस मामले की जांच कर रही है.
अमित के मुताबिक 4 दिन बाद बैंक के स्टाफ ने भी उनके फोन उठाने बंद कर दिए. वे कॉल या ईमेल का जवाब भी नहीं दे रहे हैं. इसी बात से परेशान होकर पीड़ित अमित ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सीओ इंदिरापुरम के मुताबिक पुलिस गंभीरता से इस मामले की छानबीन कर रही है.