राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मौका मिलते ही एक नई वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं. बदमाशों के सामने पुलिस अपराधों को रोकने में नाकाम नजर आ रही है. ताजा मामला गाजियाबाद के एसएसपी कार्यालय के पीछे का है, जहां कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एक एटीएम को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया.
बदमाशों ने एटीएम के अंदर जमकर तोड़फोड़ करके नकदी निकालने की कोशिश की. आश्चर्य की बात यह है कि घटना की जानकारी वहां मौजूद गार्ड या किसी पुलिसकर्मी को नहीं मिली. सोमवार देर हुई इस वारदात का मंगलवार सुबह होने के बाद पता चला तो सबके होश उड़ गए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि गाजियाबाद के एसएसपी कार्यालय के पास ही जिलाधिकारी का ऑफिस है, जो थाना कवि नगर इलाके में आता है. वहां एसबीआई बैंक और बैंक के बाहर ही एसबीआई का एटीएम लगा है. बदमाशों ने एटीएम में जमकर तोड़फोड़ तो की लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि आखिर उसमें नकदी थी या नहीं. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने एटीएम में सिर्फ तोड़फोड़ की है, वह नकदी ले जाने में कामयाब नहीं हुए हैं.
वारदात की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंककर्मियों को जानकारी दी गई. वहीं आश्चर्य की बात यह है कि इस पूरे मामले को मीडिया के सामने उजागर होने से बचाने की भी कोशिश की गई और एटीएम का गेट बंद कर दिया गया.
इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एटीएम को नकदी ले जाने के इरादे से तोड़फोड़ की गई. लेकिन वो अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाए हैं. इसकी सूचना बैंक के मैनेजर के द्वारा थाना कविनगर पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिसकर्मियों ने पास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है. जल्द ही एटीएम को तोड़ने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.