गाजियाबाद के लोनी इलाके के इकरामनगर में बुधवार देर रात एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इसके कुछ देर बाद इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस दौरान अंदर मौजूद एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे और दमकल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल दोनों अस्तपाल में भर्ती हैं और इनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
मकान की निचली मंजिल पर बेकरी का काम किया जा रहा था. अचानक आग लगने के बाद गैस का सिलेंडर फट गया और तीन मंजिला इमारत ढह गई. सिलेंडर फटने के बाद इमारत गिरने की आवाज करीब 1 किलोमीटर तक लोगों ने सुनीं. आनन-फानन में लोग राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़े और स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया.
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया. इतना ही नहीं, ज्यादा मलबा होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम, दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन इस दौरान घर में मौजूद एक महिला की मौत हो गई, जबकी एक बच्चे और दमकलकर्मी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
लोगों का आरोप है कि देर रात ही हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और फायर विभाग को फोन किया गया था लेकिन दोनों ही हादसे के बाद 2 घंटे की देरी से पहुंचे, जिसको लेकर यहां के लोगों में नाराजगी है. देर रात हुए इस हादसे के बाद से इलाके में शोक व्याप्त है. शुरुआती जांच में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पहले गैस का सिलेंडर लीक हुआ जिसके बाद घर में आग लगी और अचानक सिलेंडर फट गया.