scorecardresearch
 

गाजियाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट, ताश के पत्तों की तरह गिरी इमारत, एक की मौत

कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम, दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन इस दौरान घर में मौजूद एक महिला की मौत हो गई.

Advertisement
X
सिलेंडर धमाके के बाद बिखरा इमारत का मलबा (फोटो-तनसीम हैदर)
सिलेंडर धमाके के बाद बिखरा इमारत का मलबा (फोटो-तनसीम हैदर)

Advertisement

गाजियाबाद के लोनी इलाके के इकरामनगर में बुधवार देर रात एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इसके कुछ देर बाद इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस दौरान अंदर मौजूद एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे और दमकल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल दोनों अस्तपाल में भर्ती हैं और इनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

मकान की निचली मंजिल पर बेकरी का काम किया जा रहा था. अचानक आग लगने के बाद गैस का सिलेंडर फट गया और तीन मंजिला इमारत ढह गई. सिलेंडर फटने के बाद इमारत गिरने की आवाज करीब 1 किलोमीटर तक लोगों ने सुनीं. आनन-फानन में लोग राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़े और स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया.

Advertisement

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया. इतना ही नहीं, ज्यादा मलबा होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम, दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन इस दौरान घर में मौजूद एक महिला की मौत हो गई, जबकी एक बच्चे और दमकलकर्मी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.  

लोगों का आरोप है कि देर रात ही हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और फायर विभाग को फोन किया गया था लेकिन दोनों ही हादसे के बाद 2 घंटे की देरी से पहुंचे, जिसको लेकर यहां के लोगों में नाराजगी है. देर रात हुए इस हादसे के बाद से इलाके में शोक व्याप्त है. शुरुआती जांच में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पहले गैस का सिलेंडर लीक हुआ जिसके बाद घर में आग लगी और अचानक सिलेंडर फट गया.

Advertisement
Advertisement