उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद लोनी बॉर्डर इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए. एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. दोनों घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
पुलिस टीम को रविवार रात बड़ी कामयाबी मिली. रात में बेहटा से बंथला नहर रोड पर पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 बदमाश आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाश गोली चलाते हुए सेवाधाम पुलिस चौकी की तरफ भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करजवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया. बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसे तथा सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया.
घायल बदमाश का नाम मोहसीन है. वह मेरठ का रहने वाला है और शातिर अपराधी है. उसके फरार साथी का नाम भी मोहसिन है. गिरफ्तार बदमाश मोहसिन के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस मिले हैं. एक बगैर नंबर की बाइक भी मिली है. मोहसिन का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.कई मुकद्दमे गिरफ्तार बदमाश मोहसिन पर दर्ज हैं.
बता दें कि इसी महीने कविनगर क्षेत्र में मुठभेड़ की दो वारदात और कोतवाली क्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई जिसमें शातिर अपराधी दबोचे गए. इससे पहले साहिबाबाद क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी.
बहरहाल गाजियाबाद में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने भी अब अपनी कमर पूरी तरह कस ली है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में यहां लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ें हुई हैं और बदमाशो को भी गिरफ्तार किया गया है.