दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों का उत्पात इन दिनों चरम पर है. गाजियाबाद इलाके में लगातार तीसरे दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. शुक्रवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें एक बदमाश तो पकड़ा गया, लेकिन दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा.
पुलिस को सूचना मिली थी कि हाल ही में बिल्डर एसपी सिंह की हत्या करने वाले बदमाशों में से एक बदमाश शालीमार गार्डन की ओर आ रहा है. पुलिस ने सूचना के बाद जाल बिछाया और बैरिकेडिंग कर दी. पुलिस की चाल कामयाब हुई और दो बाइक सवार आते दिखाई दिए.
लेकिन पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाब में फायर किया, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा. हालांकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.
बीते 3 दिनों में गाजियाबाद में यह तीसरा एनकाउंटर है. तीनों बार मुठभेड़ के दौरान पुलिस कुल तीन बदमाशों को दबोचने में सफल रही है. हालांकि इस दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए. शुक्रवार की देर रात भी साहिबाबाद इलाके में वजीराबाद रोड के पास शालीमार गार्डन में पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हुआ.
सैफ नाम का बदमाश अपने एक साथी जखी के साथ बाइक पर आया था. पहले से उसका इंतजार कर रही पुलिस ने उसे रोका तो सैफ ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी फायर किया. सैफ के पैर में गोली लगी. पुलिस ने सैफ के पास से एक पिस्टल बरामद की है. सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि 9 नवंबर को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में बिल्डर एसपी सिंह की गोली मारकर हत्या करने में सैफ भी शामिल था. इस हत्याकांड में सैफ के कुछ साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं. 2 दिन पहले ही सैफ का एक साथी मुस्ताक एनकाउंटर में पुलिस की गोली का शिकार हुआ.
गुरुवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में भी पुलिस ने एनकाउंटर किया था, जिसमें एक बदमाश पकड़ा गया था. गाजियाबाद के पुलिस कप्तान से जब लगातार हो रहे एनकाउंटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिश बदमाशों को बिना गोली मारे पकड़ने की होती है. लेकिन बदमाशों द्वारा फायरिंग करने पर जवाब में फायरिंग करनी पड़ती है.