गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एक एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश घायल हो गया है. इस बदमाश पर यूपी के दो जिलों में करीब 45000 रूपये का इनाम घोषित था.
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश बदायूं का रहने है, जिसका नाम फूल मियां उर्फ रिजवान उर्फ अनीस है. उस पर करीब 27 से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज हैं. बीती रात बदमाश रिजवान उर्फ अनीस गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों के साथ आया था. पुलिस ने उसे रोका तो उसने फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर शुरू हो गया. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद उपचार करवाकर उसे जेल भेजा जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक रिजवान पर दो दर्जन से ज्यादा लूट, हत्या डकैती जैसे संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. बदायूं से उस पर 20000 हजार रुपये का और सम्भल जिले में उस पर 25000 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
रिजवान पर बदायूं, सम्भल, मुरादाबाद, बिजनौर और दिल्ली में कई आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. ये बदमाश एक गैंग बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया करता था और फिलहाल इंफाल में अपने परिवार के साथ रह रहा था. इसे हाल ही दिल्ली पुलिस ने एक वॉरंट जारी होने के बाद गिरफ्तार किया था लेकिन शातिर बदमाश ने वकील के जरिए हेरफेर कर उस मामले में जमानत ले ली.
बीती रात पुलिस की घेराबंदी करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और पुलिस की जबाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी थी. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक उसने एनसीआर में कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और उसका पूरा अपराधिक इतिहास क्या है?