पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश की टांग में जा लगी और बदमाश घायल हो गया. वहीं बदमाश का एक साथी मोके से फरार हो गया. घायल बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक और अवैध हथियार बरामद कर लिया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए सीओ आतिश कुमार ने बताया कि थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा बीती रात विजय दशमी को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान मोरटी चौराहे के पास लाल रंग की बाइक पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा पुलिस टीम ने किया.
घटनास्थल पर मिली बाइक
घायल बदमाश एडमिट
बाइक सवार बदमाश नहीं रुके और भागते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया. वार्निंग देने पर भी बदमाश नहीं रुके. पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश आशु उर्फ आस मोहम्मद घायल हो गया. घयाल बदमाश बागपत जिले का रहने वाला है. बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है.
16 से ज्यादा मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक बदमाश का एक साथी मौके से भागने मे सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार बदमाश एक शातिर अपराधी है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक बाइक, और 1 तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त पर करीब डेढ़ दर्जन लूट, चोरी व अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अब बदमाश के अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस और पूछताछ कर रही है.