गाजियाबाद में बुधवार सुबह एक लड़की की हत्या कर शव को केमिकल या पेट्रोल से जला दिया गया. सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मॉर्निंग वॉक के लिए निकले स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. लड़की की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.
घटनास्थल को देखकर लगता है कि मौके पर ही लड़की की हत्या की गई है. हत्या के बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए लड़की के शव को जलाने की कोशिश की गई है. इलाके के लोगों ने सड़क किनारे कुछ झाड़ियों में जली हुई लड़की के शव को देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से लड़की के जले हुए शव की फोटो दिखाकर पहचान कराने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि राज नगर एक्सटेंशन का यह इलाका काफी सुनसान रहता है, जिसको लेकर यहां पर पुलिस की तैनाती की गई है. रात में पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद लड़की की मौके पर हत्या की गई और शव को जला दिया गया और पुलिस को कानो कान खबर नहीं लगी.