दिल्ली से सटे यूपी के गाज़ियाबाद शहर में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उस सिरफिरे आशिक ने खुद को गोली मारकर अपनी जान भी दे दी. यह पूरी वारदात शहर के एक नर्सिंग होम में अपने अंजाम तक पहुंची.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. जहां लाइफ लाइन मेडिकल सेंटर के नाम से एक नर्सिंग होम है. जहां ज्योति नामक युवती रिसेप्शन पर काम करती थी. मंगलवार की शाम तीन युवक बाइक पर सवार होकर वहां पंहुचे. उनमें से बॉबी नामक एक युवक ने रिसेप्शन पर जाकर गोली चला दी.
गोली सीधी ज्योति को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद युवक ने वहीं खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि एक तरफा प्यार में पागल युवक ने पहले युवती से अपने प्यार का इजहार किया और फिर उसे गोली मार दी. इस वारदात से पूरे नर्सिंग होम में हड़कंप मच गया.
रिसेप्शन पर खून से लथपथ दोनों की लाशें देखकर स्टॉफ के होश उड़ गए. मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. बॉबी पहले भी उस लड़की को तंग करता था. मगर लड़की ने अपने परिवार को इस बारे में कभी नहीं बताया था.
मामले की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन भी मौके पर जा पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने थाने का घेराव भी किया. लड़की की मां ने आरोप लगाया कि लड़की को अगर वक्त पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच जाती. घटना के दौरान बॉबी के साथ आए दोनों युवक भी फरार हो गए.
पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. लेकिन इस घटना ने नर्सिंग होम की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि नर्सिंग होम में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है. जो पुराना लगा भी है, वो ख़राब है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. केस की जांच की जा रही है.