scorecardresearch
 

गाजियाबाद: कारबाईन से कर रहे थे छेड़खानी, पार्षद के गनर को लगी गोली, मौत

पार्षद के गनर की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक गनर को सरकारी गन से गोली लगी और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
मृतक गनर
मृतक गनर

Advertisement

  • गनर के परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
  • परिवार बोला- बाउंसर करते थे उसे परेशान

गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके में पार्षद के निजी गनर को गोली लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक गनर को गोली लगने के बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. शुरुआती जांच में पता चला कि पार्षद का एक सरकारी गनर था जबकि दो निजी गनर थे. तीनों एक साथ थे.

इस दौरान सरकारी गनर की कार्बाइन (गन) से एक निजी गनर द्वारा छेड़छाड़ की जा रही थी. इसी दौरान अचानक गोली चली और एक निजी गनर को गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

गाजियाबाद के बम्हेटा गांव में रहने वाले पार्षद वेदू उर्फ वेदपाल यादव के तीन गनर थे, जिसमें एक सरकारी और दो निजी गनर थे. ये तीनों गनर उनके आवास पर ही बने अलग एक कमरे में रहते थे.

हादसे के बाद पूछताछ के दौरान सरकारी गनर अजय ने बताया कि एक निजी गनर पंकज उर्फ धांसू द्वारा सरकारी कार्बाइन से छेड़छाड़ की जा रही थी. तभी अचानक गोली चल गई और सामने दूसरे निजी गनर पंकज को गोली लग गई.

जैसे ही गोली की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो लोग मौके पर दौड़े और आनन-फानन में लहूलुहान हालत में पंकज को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: डेमोक्रेसी इंडेक्स पर चिदंबरम बोले- असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है गिरावट की वजह

उधर मृतक गनर के परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं हत्या है. गनर ने परिवार को बताया था कि पार्षद के साथ रहने वाले बाउंसर उसे परेशान करते हैं. इस कारण से वह घर भी लौटना चाह रहा था.

लेकिन पार्षद ने उसे आगे से किसी बाउंसर द्वारा परेशान न करने के आश्वासन के बाद मृतक को वहीं रोक लिया था. परिवार का आरोप है कि साजिशन उसकी हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने वाले जज का ट्रांसफर

Advertisement

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गांव बम्हेटा में रहने वाले पार्षद वेदू उर्फ वेदपाल के निजी गनर को गोली लगी थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

शुरुआती जांच में पता चला है कि एक सरकारी गनर की कार्बाइन के साथ निजी गनर द्वारा छेड़छाड़ की जा रही थी. इसी दौरान गोली चली जिसके बाद यह हादसा हुआ.

Advertisement
Advertisement