दिल्ली एनसीआर में बिखर रहे करीबी रिश्तों की खौफनाक बानगी फिर देखने को मिली है. गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हत्यारा पति अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
क्या था पूरा मामला
महिला की हत्या की यह सनसनीखेज वारदात खोड़ा थाना क्षेत्र के प्रशांत गार्डन में हुई. यहां रहने वाली 30 वर्षीय नीलम की उसके घर में ही उसके पति ने सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार नीलम का पति राजू कनोजिया दुबई में काम करता था और बीते कुछ दिनों से वह यहां आया हुआ था.
बताया जा रहा है कि राजू को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य शख्स के साथ अवैध संबंध है. महिला के सिर पर भारी रॉड से हमला कर हत्या की गई है. घटना के बाद से महिला का पति फरार हो गया है.
पति-पत्नी बीच अक्सर होता था झगड़ा
जानकारी के अनुसार अवैध सम्बन्धों के शक को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. बीती मंगलवार रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और अगले दिन नीलम अपने घर में मृत अवस्था में मिली. महिला के शव को देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
इलाके के लोगों से पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं महिला नीलम के पति की तलाश की जा रही है और पति के पुलिस की पकड़ में आने के बाद हत्या का पूरा घटनाक्रम सामने आ पायेगा.