scorecardresearch
 

गाजियाबादः IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले 6 गिरफ्तार, नकदी और कार बरामद

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले आधा दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी, कार, बाइक और मोबाईल फोन बरामद किए हैं. पकडे गए 6 आरोपियों में से पांच नोएडा के रहने वाले हैं, जो आपस में दोस्त और रिश्तेदार हैं.

Advertisement
X
पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले आधा दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी, कार, बाइक और मोबाईल फोन बरामद किए हैं. पकडे गए 6 आरोपियों में से पांच नोएडा के रहने वाले हैं, जो आपस में दोस्त और रिश्तेदार हैं.

पुलिस को जांच में पता चला कि आईपीएल सटोरियों का ये गैंग दिल्ली का एक बड़ा बुकी चलता है. हालांकि पुलिस की जांच में अभी तक किसी क्रिकेटर का नाम सामने नहीं आया है. लेकिन पुलिस किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रही है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि कोई क्रिकेटर तो इसमें शामिल नहीं है.

पुलिस गिरफ्त में आए सटोरियों में से पांच नोएडा के गांव सोरखा के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान रमेश, श्याम, रोहित, बॉबी, विकास के रूप में हुई है. जबकि एक आरोपी दिल्ली का निवासी है. पुलिस ने इन सब को आईपीएल मैच पर सट्टा लगते हुए गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके से पकड़ा है.

Advertisement

सामान

पुलिस के मुताबिक इस गैंग का लीडर रमेश बी.कॉम पास है. जबकि बॉबी दिल्ली के बड़े बुकी का एजेंट है. पुलिस के मुताबिक वह गाजियाबाद में पैसे लेने आया था. ये लोग जल्द पैसा कमाने के लिए आईपीएल पर सट्टा लगवाने का काम करते थे. ये सभी दिल्ली के बुकी के लिए काम करते हैं.

पुलिस ने इनके पास से 70 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है. गाजियाबाद पुलिस को पता चला है कि दिल्ली से ही इस तरह के सारे गैंग संचालित होते हैं. गैंग में शामिल इन सभी लोगों को कमीशन बेसिस पर रखा जाता है. ये लोग आपस में पेसे के लेनदेन के लिए भी हर बार अलग शख्स को भेजते थे.

गैंग के लोग आपस में बात करने के लिए जल्द ही मोबाइल और फोन नंबर भी बदल देते थे. हलाकि अभी तक जांच में सामने आया है कि मैच खेल रहा कोई भी क्रिकेटर इनके गैंग में शामिल नहीं है. हालांकि पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रही है.

इससे पहले भी गाजियाबाद में ऐसे के दो गैंग पकड़े जा चुके हैं. आशंका है कि अकेले गाजियाबाद में इस तरह के कई गैंग चल रहे हैं. आईपीएल से यह गैंग लाखों का कारोबार करता है. अब देखना होगा कि इन छोटी मछलियों के साथ पुलिस दिल्ली के बड़े धंधेबाज को कब तक पकड पाती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement