दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो जूडो कराटे सिखाने की आड़ में अवैध हथियारों का कारोबार करता था. आरोपी पश्चिम उत्तर प्रदेश में सक्रीय कई गैंग के बदमाशों को हथियार सप्लाई कर चुका है.
गाजियाबाद पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि लोनी इलाके से कई शातिर बदमाशों को हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं. पुलिस तभी से इस रैकेट का सुराह तलाश रही थी.
इसी के चलते पुलिस को सूचना मिली कि विक्की नामक एक युवक लोनी से हथियारों की सप्लाई करने वाला है. इस खबर के बाद पुलिस ने जाल फैलाया और कोतवाली थाना क्षेत्र से ही विक्की को धर दबोचा.
पुलिस ने विक्की के पास भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि इलाके के लोग उसे जूडो ट्रेनर के तौर पर ही जानते हैं. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह जूडो कराटे की आड़ में हथियारों का कारोबार कर रहा था.
पुलिस को विक्की से पूछताछ में पता चला कि वह लोनी से ही हथियार लाकर आगे सप्लाई करता था. उसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई अपराधियों के गैंग को हथियार सप्लाई किए हैं. पुलिस अब उसका नेटवर्क खंगालने में जुट गई है.