scorecardresearch
 

प्यार में नाकाम प्रेमी बना हैवान, घर में सो रही प्रेमिका पर डाला तेजाब

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में प्यार में नाकाम एक आशिक ने घर में सो रही अपनी प्रेमिका पर तेजाब डालकर उसे जला दिया. दरअसल, युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी, इसी बात से खफा होकर आरोपी युवक ने इस वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपी युवक को दो सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है
पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है

Advertisement

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में प्यार में नाकाम एक आशिक ने घर में सो रही अपनी प्रेमिका पर तेजाब डालकर उसे जला दिया. दरअसल, युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी, इसी बात से खफा होकर आरोपी युवक ने इस वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपी युवक को दो सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

घटना गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र की है. जहां कैला भट्टा इलाके में बीती 21 मार्च की रात गुलिस्तां नामक युवती अपने घर में सो रही थी. तभी शाहरुख नामक युवक उसके घर में घुस गया और उसने वहां सो रही युवती पर तेज़ाब डाल दिया. इस घटना में गुलिस्तां की दोनों आंखें चली गई.

इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था. तभी से उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में हमले का शक पुलिस को गुलिस्तां के किसी करीबी रिश्तेदार पर था.

Advertisement

लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शाहरुख गुलिस्तां को बहुत चाहता था. वह उससे शादी करना चाहता था. यही नहीं हमले के बाद शाहरुख घायल गुलिस्तां से मिलने दिल्ली के अस्पताल में भी आया था. बस इसी बात ने पुलिस की जांच नई दिशा दे दी.

हमले की बात को पीड़िता ने परिवार को नहीं बताया था लेकिन जब शाहरुख अस्पताल में मिलने आया तो उसने परिवार को भी हमले का सच बता दिया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकडे जाने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया जो मेरी नहीं हो सकी तो वह किसी और की भी नहीं हो सकती. इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.

अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी तेजाब कहां से लाया था. पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी युवक गुलिस्तां की बहन के शादी समारोह में भी आ गया था. जहां उसने युवती के पिता से झगड़ा भी किया था. पुलिस अब आरोपी पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement