यूपी के गाजियाबाद जिले में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. हत्यारे मृतक का एक हाथ और सिर काटकर अपने साथ ले गए. जाने से पहले हत्यारों ने लाश को एक बोरे में डालकर भूसे के ढेर में छिपा दिया था. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या की यह वारदात गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र की है. जहां नेकपुर गांव में एक 55 वर्षीय अनीस की लाश बोरे में बंद एक भूसे के ढेर से बरामर हुई. उसे बेरहमी के साथ कत्ल किया गया था. हत्यारे मृतक का सिर और एक हाथ काट कर ले गए.
पुलिस के मुताबिक अनीस नेकपुर गांव में ही दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करता था. बीती 30 नवंबर को वह घर के पास ही अपने एक प्लाट पर भूसा लेने गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. रविवार की रात मृतक का बेटा वारिस प्लाट से भूसा लेने गया तो उसे वहां से तेज बदबू आई.
जब उसने भूसे के ढेर को खंगाला तो उसे एक बंद बोरा मिला, जिस पर खून लगा हुआ था. जब उसने बोरे को खोला तो उसके होश उड़ गए. बोरे में अनीस की लाश थी. वह चिल्लाने लगा. आस-पास के लोग वहां जमा हो गए. फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस अनीस के कातिलों को तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि अनीस की हत्या किसी पुरानी रंजिश के चलते की गई है.
पुलिस के मुताबिक हत्या के तरीके से पता चलता है कि आरोपी मृतक से बेहद नाराज थे. यही वजह है कि वे मृतक का सिर और एक हाथ काटकर साथ ले गए. इस निर्मम हत्याकांड से मृतक का परिवार तो ख़ौफ़ज़दा है ही साथ ही इलाके में रहने वाले लोग भी दहशत में हैं.