दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके में बीते दिनों मिले नर कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में शोएब नामक युवक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आबिद नामक शख्स का नर कंकाल मिला है. पुलिस ने बताया कि मृतक शोएब का दोस्त था. शोएब ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त की हत्या की थी. यहां बता दें कि बीते 8 सितंबर को गुमशुदा हुए एक 23 वर्षीय आबिद नामक युवक का शव इलाके के नहाल गांव के जंगल से बरामद हुआ था.
इस पूरे मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि मृतक के भाई इस्माइल ने छोटे भाई आबिद की गुमशुदगी 8 सितंबर को थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले में युवक की तलाश कर रही थी. वहीं शुरू में परिजनों ने पुलिस से कुछ अहम बातें छुपाई थी. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 5 लाख की फिरौती की डिमांड की थी.
फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसी डर की वजह से परिजनों ने पुलिस से यह बात छुपाई. बाद में पुलिस के मुताबिक तहकीकात के बाद मामला खुलकर सामने आया. तीनों आरोपियों पर गुमशुदगी के मुकदमे को अपहरण, हत्या साक्ष्य छुपाने की धाराओं में दर्ज कर लिया गया है.
नोएडा में चोरों के गिरोह का पर्दाफाश
वहीं नोएडा पुलिस ने चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह सड़क हादसों में कबाड़ हो चुकी गाड़ियों को कम कीमत पर खरीद कर इनके चेचिस नंबर और नंबर प्लेट को चोरी की गई गाड़ियों पर लगाकर अधिक कीमत में बेच देते थे. यह गिरोह दिल्ली- एनसीआर से 50 से ज्यादा गाड़ियो को चोरी कर पूर्वोत्तर के राज्यों में ठिकाने लगा चुका है. इस गिरोह के समीर और मनीष नामक दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 3 अब भी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की 3 कार और 1 तमंचा के अलावा 1 चाकू बरामद हुआ है. इन पर चोरी और लूट के 6 मुकदमे दर्ज हैं.