उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने ज्योतिष की आड़ में धोखाधड़ी के बड़े खेल का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में सात शातिरों को गिरफ्तार किया है, इनसे कंप्यूटर, मोबाइल फोन के साथ बड़ी संख्या में ग्राहकों का डाटा बरामद किया गया है. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन 420 के तहत ज्योतिष के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 सीपीयू, 18 मॉनिटर, 13 मोबाइल फोन और सैकड़ों ग्राहकों का डाटा बरामद किया है. पुलिस ने मौके से ज्योतिष से संबंधित यंत्र, लॉकेट, चेक बुक, एटीएम कार्ड, लैंडलाइन फोन आदि भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम शैलेश कुमार सिंह, संदीप यादव, पिन्टू कुमार, आशीष, विजय कुमार, रंजन कुमार सिंह और अमित कुमार बताए हैं. आरोपियों ने बताया कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर ज्योतिष केंद्र में फोन करते थे. इन लोगों को हम अपनी बातों में फंसा लेते थे.
आरोपियों ने बताया कि फोन रिसीव करते ही कहा जाता था, कि ओम नमः शिवाय वैदिक ज्योतिष केन्द्र मे आपका स्वागत है. इसके बाद बातचीत के दौरान ग्राहकों से पूछ जाता था, कि क्या समस्या है, क्या जानना चाहते हैं. ग्राहक जैसे ही बातों में फंसते, तो फिर फीस को लेकर बातचीत शुरू हो जाती थी. लोगों को जाल में फंसाने के बाद उनसे वसूली की जाती थी. पैसे बैंक अकाउंट में जमा कराए जाते थे.
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस कॉल सेंटर को चला रहे थे. इससे पहले कहां कहां इनके ठिकाने थे पुलिस इस बारे में भी जानकारी जुटा रही है.