scorecardresearch
 

खुलासाः बदला लेने के लिए युवक को मारी थी गोलियां

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो दिन पहले हुए हत्याकांड में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किया गया अवैध तमंचा और एक स्कूटी बरामद की है.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी
पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी

Advertisement

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो दिन पहले हुए हत्याकांड में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किया गया अवैध तमंचा और एक स्कूटी बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक, 29 जनवरी को विशाल नामक युवक की कविनगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में पता चला कि पुरानी रंजिश की वजह से विशाल की हत्या की गई है. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मृतक का भाई हत्याकांड के एक आरोपी निशांत के चचेरे भाई की हत्या के मामले में जेल में बंद है.

केस की सुनवाई के दौरान विशाल और निशांत के बीच काफी झड़प भी हुई थी, जिसके बाद निशांत ने विशाल की हत्या की साजिश रच डाली. बदला लेने की नीयत से ही निशांत ने अपने एक साथी के साथ मिलकर विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस सीसीटीवी की मदद से इन आरोपियों तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement
Advertisement