scorecardresearch
 

गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, तमंचा बरामद

पुलिस की मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश सिराज उर्फ सिराजुद्दीन घायल हो गया है. उसके पैर में गोली लगी है. घायल सिराज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में घायल सिराज उर्फ सिराजुद्दीन
पुलिस की गिरफ्त में घायल सिराज उर्फ सिराजुद्दीन

Advertisement

  • घायल बदमाश को सामुदायिक केंद्र में कराया भर्ती
  • आरोपी के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. इसके तहत पुलिस मुठभेड़ के दौरान पहले बदमाशों के पैर पर गोली मारती है और फिर उसे गिरफ्तार कर लेती है. पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ की घटना सोमवार को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में हुई. चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश सिराज पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है.

पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद की है.

दरअसल, सोमवार रात गाजियाबाद पुलिस और अल्फा टीम संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी नाहल झाल के पास से एक सफेद बाइक सवार संदिग्ध निकला. पुलिस ने उसको रोकने की कोशिश की, लेकिन संदिग्ध बदमाश ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस की गोली से बेहरामपुर निवासी सिराज उर्फ सिराजुद्दीन घायल हो गया.

Advertisement

पुलिस ने सिराज को गिरफ्तार कर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वह इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में वांछित था और फरार चल रहा था. गिरफ्तार बदमाश सिराज के कब्जे से चोरी की बाइक, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी है, जिस पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चोरी के लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस सिराज से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement