गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पिछले 5 दिनों में दूसरी बार हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के अलावा एक बदमाश घायल हो गया है. पुलिस फरार एक बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम पुलिस सिहानी गेट थाना इलाके में लोहियागेट के पास बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की जांच कर रही थी तभी उन्हें एक बाइक पर दो संदिग्ध दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो वो रुके बगैर ही मेरठ रोड की तरफ भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत बदमाशों के पीछे लग गई और साथ में कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी गई.
बदमाशों ने राजनगर एक्सटेंशन की तरफ निकलने की कोशिश की, लेकिन इस बीच पुलिस ने राजनगर की तरफ घेराबंदी कर दी. खुद को घिरता देख बदमाशों ने मेरठ की तरफ भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन इस रास्ते पर भी पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी.
पुलिस की सख्ती से बदमाशों को लगा कि वो भाग नहीं पाएंगे तो दोनों बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगे, इस बीच एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. बदमाश की गोली से सचिन नाम का एक सिपाही घायल हो गया, बाद में पुलिस ने गोली चलाई और एक बदमाश घायल हो गया और पकड़ा गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला.
पुलिस ने तुरंत घायल सिपाही और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत खतरे के बाहर है. पुलिस के मुताबिक पकड़े में आए बदमाश का नाम परवेज है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट और तस्करी जैसे मामले भी शामिल हैं.
पुलिस ने परवेज के पास से .32 बोर की एक पिस्टल, कुछ कारतूस और बाइक बरामद की है. फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में भी जुटी है. गाजियाबाद में बीते पांच दिनों में पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़ है.