scorecardresearch
 

गाजियाबादः पुलिस ने पकड़ी तीन करोड़ की नई करेंसी

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने एक कैश वैन को रोक कर तीन करोड़ रुपये की नई करेंसी बरामद की है. वैन में सवार सुरक्षाकर्मी पुलिस को नकदी के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए. पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया. इस संबंध में आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई है.

Advertisement
X
पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग को सूचित कर दिया है
पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग को सूचित कर दिया है

Advertisement

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने एक कैश वैन को रोक कर उससे तीन करोड़ रुपये की नई करेंसी बरामद की है. वैन में सवार सुरक्षाकर्मी पुलिस को नकदी के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए. पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया. इस संबंध में आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई है.

गाजियाबाद के इंद्रापुरम थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ गुरुवार की सुबह वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक कैश वैन को रोका. कैश वैन में एक सुरक्षाकर्मी समेत पांच लोग सवार थे. पुलिस ने जब कैश वैन की तलाशी ली तो पता चला की वैन में तीन करोड़ रुपये हैं.

पुलिस की पूछताछ में वैन में मौजूद लोग कैश के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने उन सबको हिरासत में ले लिया और कैश वैन को लेकर थाने पहुंच गए. पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी. सूचना मिलते ही आयकर अधिकारी थाने पहुंच गए. वैन से बरामद नकदी को थाने में ही मशीन लगाकर गिना गया.

Advertisement

इंद्रापुरम थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वैन में मौजूद लोग ना तो आईकार्ड दिखा रहे थे और ना ही सही जवाब दे रहे थे. वे 3 करोड़ रुपये लेकर कहां जा रहे थे और ये पूरा पैसा किसका है, इस बारे में भी वे कुछ साफ-साफ नहीं बता पाए. उन्होंने बस इतना बताया कि यह पैसा एक प्राइवेट बैंक का है जो दिल्ली से गाजियाबाद जा रहा था. मगर वे इस संबंध में दस्तावेज नहीं दिखा पाए.

फिलहाल, आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. थाना प्रभारी त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद आला अधिकारियों के आदेश पर चेकिंग और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement