कहते हैं कि जब सूबे का निजाम बदलता है, तो व्यवस्थाएं भी बदल जाती हैं. कुछ ऐसा ही यूपी में देखने को मिल रहा है. जब से यहां के सीएम योगी आदित्यनाथ बने हैं, तब से पुलिस की कार्यशैली ही बदल गई है. इसकी एक बानगी गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित शिप्रा मॉल में देखने को मिली है. यहां एक शख्स के कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चुरा रहे चोर को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा. अपना लैपटॉप बरामद होने पर पीड़ित ने खुशी जाहिर की है.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में रहने वाले विवेक कुशवाहा एक आईटी कंपनी में काम करते हैं. बुधवार की शाम को वह इंदिरापुरम में स्थित शिप्रा मॉल में शॉपिंग करने के लिए गए हुए थे. उन्होंने अपनी आईटेन कार सड़के के किनारे पार्क की थी. वह जब वापस आए तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था. उसके अंदर रखा हुआ लैपटॉप गायब था. वह परेशान हो गए, लेकिन तभी कुछ लोग उनके पास आकर बात करने लगे.
विवेक ने बताया कि वे लोग सादी वर्दी में पुलिसवाले थे. उनका कहना था कि उन लोगों ने उनकी कार से लैपटॉप चुराते हुए एक शख्स को रंगे हाथ पकड़ लिया है. उसे इंदिरापुरम चौकी में रखा गया है. इसके बाद विवेक चौकी गए. वहां उनकी पहचान करने के बाद सामान वापस कर दिया गया. पीड़ित का कहना है कि उन्हें लग ही नहीं रहा है कि ये इंडियन पुलिस है. इनकी कार्यशैली और व्यवहार पूरी तरह बदल चुका है. पहले तो पुलिस से ही डर लगता था.
इंदिरापुरम चौकी प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि सुरक्षा के नए निर्देश के बाद से हर तरफ पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. बाजार, मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई है. शिप्रा मॉल के पास तैनात पुलिसकर्मियो ने देखा कि कुछ लोग कार का शीशा तोड़कर सामान चुरा रहे हैं. उन्हें स्पॉट पर रंगे हाथ पकड़ लिया गया. तीन लोग थे, जिसमें दो फरार हो गए. एक लैपटॉप के साथ पकड़ लिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.