गाज़ियाबाद पुलिस ने जंगलों के बीच एक एनकाउंटर किया और एक नामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. लेकिन एक एनकाउंटर की ऐसी-ऐसी लाइव तस्वीरें कैमरे में क़ैद हुईं, जिन्हें देख कर कोई भी सिहर उठेगा.
कैमरे में कैद मुठभेड़ की तस्वीरें पहली नज़र में किसी एक्शन फिल्म की तरह नजर आती हैं. जहां सस्पेंस है. रोमांच है. एक्शन है और आखिर में क्लाइमेक्स भी है. लेकिन सच तो ये है कि यह कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि यूपी पुलिस का एक एनकाउंटर है. जो कैमरे में कैद हुआ है. या फिर कराया गया है.
यह एनकाउंटर गाजियाबाद के कविनगर इलाके में हुआ. पुलिस को इत्तेला मिली थी कि कुछ बदमाश वारदात के इरादे से इलाके में पहुंचे हैं. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस को देखकर बदमाश भाग खड़े हुए. जब बदमाशों ने खुद को चारों तरफ से घिरा देखा तो पुलिस पर फायरिंग करने लगे.
खुद का बचाने के लिए बदमाश बाइक छोड़कर जंगल में भाग निकले. लेकिन पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. और जंगल में घुसकर कॉम्बिंग की. इस बीच तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रही और आखिर में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मौके से धर दबोचा.
पता चला कि पकड़े गए बदमाश का नाम दीपक है. जिसके सिर पर करीब दर्जन भर केस चल रहे हैं. पुलिस ने इस पर 25 हज़ार का इनाम भी रखा हुआ है. बताते हैं कि ये बदमाश अपने दोस्त हैप्पी के साथ यहां आया था लेकिन पुलिस को देख दोनों जंगल की तरफ भाग निकले. इस बीच दीपक तो पकड़ा गया जबकि दूसरा बदमाश हैपी भागने में कामयाब हो गया.
पुलिस ने बताया कि दीपक ने यूपी समेत दूसरे राज्यों में भी कई मर्डर की वरदातों को अंजाम दिया है, जिसके चलते इसके सिर पर इनाम रखा गया था. फिलहाल पुलिस इसके बाकी साथियों की भी तलाश कर रही है. लेकिन इस एनकाउंटर से कई सवाल भी खड़े होते हैं. वो ये कि एनकाउंटर की तस्वीरें खींची गई हैं या फिर खिंचवाई गई हैं. जहां बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के पुलिस बदमाशों से लोहा लेने पहुंच गई थी. पुलिस के पास इस बात का जवाब नहीं है.