दिल्ली से सटे गाजियाबाद साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. ये बदमाश कुछ दिन पूर्व हुई 2.5 लाख की लूट की घटना में फरार चल रहा था. हालांकि उसका दूसरा साथी मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गया. पुलिस फिलहाल फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा, दो जिन्दा कारतूस के अलावा लूट से संबंधित 15 हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी का पता लगाने में लगी है.
दरअसल साहिबाबाद पुलिस ने एक चेकिंग अभियान मोहननगर पीएनबी बैंक के पास चलाया हुआ था. जहां शनिवार शाम चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया. बाइक सवार बदमाश रुकने के बजाए भागने लगे. साथ ही इस दौरान उन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसका नाम कुनिल ग्वाला है जो बिहार का रहने वाला है. हालांकि दूसरा बदमाश फायरिंग का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश थाना साहिबाबाद के आनंद औद्योगिक क्षेत्र में बीते कुछ दिन पूर्व हुई ढाई लाख की लूट में वांछित चल रहा था.