दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लगातार बढ़ रही लूट और झपटमारी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एकसाथ 9 मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गाजियाबाद के साहिबाबाद से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन झपटमारों के पास से पुलिस ने चोरी के 1438 मोबाइल भी बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, यह लुटेरों के एक बड़े गैंग के सदस्य हैं. ये बदमाश चोरी की मोबाइलों के IMEI नंबर बदलकर बेच देते थे. पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के तार दिल्ली के थोक मोबाइल बाजार गफ्फार मार्केट से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस को अभी इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश है.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली और आस-पास के इलाके में इस गैंग के लुटेरे मोबाइल की झपटमारी करते थे. लुटेरों से पूछताछ में पता चला कि वे एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदल देते थे. इसके बाद पुलिस चोरी हुए मोबाइल को ट्रेस नहीं कर पाती थी.
इन झपटमारों की गिरफ्तारी के साथ चोरी, लूट और झपटमारी की कई वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पकड़े गए बदमाशों से और साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है.
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने यह भी बताया कि चोरी के बाद वे लोनी के चोर बाजार में दुकान लगाकर मोबाइल फोन बेच देते थे. लोनी के चोर बाजार से लेकर दिल्ली की गफ्फार मार्केट तक पुलिस ने छापेमारी की और चोरी गए 1438 मोबाइल फोन बरामद किए.
बरामद हुए मोबाइलों में से 20 मोबाइलों को पुलिस ने कनेक्ट भी कर लिया है. गाजियाबाद के SP (सिटी) आकाश तोमर का कहना है कि गैंग के जुड़े अन्य सदस्यों को भी गाजियाबाद पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. गौरतलब है कि इस बदमाशों के पकड़े जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल फोन लूट और चोरी की घटना में कमी आएगी.