scorecardresearch
 

गाजियाबाद: रेलवे पुलिस ने जब्त की शराब की खेप, ट्रेन से बिहार भेजने की तैयारी में थे तस्कर

बिहार में शराबबंदी के बाद से ही तस्कर नए-नए तरीके खोजकर शराब तस्करी की कोशिश कर रहे हैं. गाजियाबाद में शराब तस्करों ने तस्करी का एक नया रास्ता चुना.

Advertisement
X
रेलवे स्टेशन पर 4 लावारिस बैग मिले जिनमें शराब थी (अनुज मिश्रा)
रेलवे स्टेशन पर 4 लावारिस बैग मिले जिनमें शराब थी (अनुज मिश्रा)

Advertisement

  • गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF ने जॉइन्ट चेकिंग में शराब बरामद की
  • उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाली ट्रेनों में शराब भेजने की कोशिश की जा रही थी
  • रेलवे स्टेशन पर 4 लावारिस बैग मिले जिनमें भरी हुई थी शराब

बिहार में शराबबंदी के बाद से ही तस्कर नए-नए तरीके खोजकर शराब तस्करी की कोशिश कर रहे हैं. गाजियाबाद में शराब तस्करों ने तस्करी का एक नया रास्ता चुना. तस्करों ने इस बार देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन के जरिए शराब बिहार पहुंचाने की कोशिश की है. पहले ईएमयू ट्रेन और फिर उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाली ट्रेनों में शराब भेजने की कोशिश की गई. लेकिन इससे तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया.

गाजियाबाद में रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में रेलवे स्टेशन से शराब बरामद की. शराब ईएमयू से गाजियाबाद लाई गई थी. यहां से शराब बिहार की ट्रेन में लादने की तैयारी थी लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गई जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त कर ली. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिहार के लिए यह शराब रवाना होने वाली थी.

Advertisement

पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की जॉइन्ट चेकिंग में शराब बरामद की गई. चेकिंग में रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्ध लोगों और समान की तलाशी ली गई. इस बीच रेलवे स्टेशन पर 4 लावारिस बैग मिले जिनमें शराब थी. चेकिंग होती देख पकड़े जाने के डर से तस्कर मौका पाकर भाग निकले और बैगों को स्टेशन पर ही छोड़ गए.

पुलिस को शक है कि एक संगठित गिरोह शराब तस्करी के इस काले कारोबार में लगा है. गिरोह की तलाश में गाजियाबाद रेलवे और स्थानीय पुलिस जुट गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement